बस्ती। बस्ती जनपद के हरैया थाना क्षेत्र के अमारी के पास पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ मैं कई राउंड गोलियां चली । मुठभेड़ में पुलिस की गोली से चार बदमाश घायल भी हुए हैं जिनको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
बताते चलें कि सोमवार को सोनुपार से घर जा रहे ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक कोतवाली क्षेत्र के बेलवाडाड़ी निवासी एक युवक का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। उसके बाद बदमाशों ने उक्त युवक के परिजनों से 12 लाख फिरौती की मांग भी की थी। पुलिस सूचना पाने के बाद से रंगदारी की वसूली करने वाले की तलाश में जुट गई थी।
छावनी व हरैया थाना के बॉर्डर अमारी बाजार के पखेरवा जूनियर हाई स्कूल के पास हुई मुठभेड़ मुठभेड़ में जहां चार बदमाश घायल हुए हैं वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुये हैं।
गोलियों की आवाज सुनकर भारी संख्या में आस पास के गांव कि लोग भी घटनास्थल पर जमा होकर तमाशबीन बने रहे। मौके पर पहुंचे आईजी आशुतोष कुमार ने बताया कि कल सोनूपार के एक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के अपहरण की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिसे कार्रवाई हेतु पुलिस लगी हुई थी, उसी के क्रम में आज मुखबिर से इन बदमाशों के यहां होने की सूचना मिली, जिनको कई थानों की फोर्स लगाकर घेरकर पकड़ने की कोशिश की गई, इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक तरफ जहां चार बदमाश घायल हुए हैं वही हमारे पुलिस के कुछ अधिकारी व कुछ सिपाही भी घायल हुए हैं । फिलहाल किसी के मरने की कोई सूचना नहीं है, गोली लगी है लेकिन सब खतरे से बाहर हैं।
No comments:
Post a Comment