बस्ती । जनपद के सदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय भैंसहिया में सैकड़ों मुसलमानों द्वारा जनाजा रखकर नमाज पढ़ने का मामला दिन प्रतिदिन गरमाता जा रहा है । मामले को लेकर शिवसेना व हिंदू युवा वाहिनी ने प्रशासन द्वारा कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की धमकी दी है ।
मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया है कि क्षेत्राधिकारी सदर को जांच के लिए अधिकारी नामित किया गया है तथा जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसको संज्ञान लेकर तत्काल उचित कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment