बस्ती। यह नजारा और कहीं का नहीं बल्कि बस्ती शहर के ब्लॉक रोड स्थित होटल महारानी के पीछे न्यू बैरियहवा मोहल्ले का है, जहां पिछले 1 साल से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। नगरपालिका लगभग पिछले 1 साल से यहां पर नाली निर्माण करा रही है लेकिन पालिका की बनी आधी-अधूरी नाली भी इस जल जमाव से मुक्ति नहीं दिला पा रही है। जलजमाव से जहां आम जन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्कूली बच्चों का तो स्कूल आना जाना कठिन हो गया है। आम नागरिकों के साथ - साथ स्कूली बच्चे, बूढ़े सब पिछले 1 साल से नाली के ऊपर बने ढक्कन से होकर जाने को विवश हैं। मोहल्ले वालों के घरों की दीवारें वाहनों के आने-जाने से एक दम गंदी हो गई हैं। मोहल्ले वासियों ने जिला प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप कर जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment