Breaking

Post Top Ad

Saturday, January 11, 2020

बस्ती ; देर शाम गायब हुए तीन बच्चे गांव में पुआल में मिले सोते

बस्ती । कप्तानगंज थाना अंतर्गत ग्राम राजाजोत कला से कल सायं लगभग 5:30 बजे तीन बच्चे मयंक गुप्ता(08वर्ष), व अंशु गुप्ता(06वर्ष) एवं साहिल(08वर्ष) खेलते हुए अचानक गायब हो गए थे। शाम को घरवालों ने काफी खोजबीन किया तथा आसपास के लोगों ने भी तलाश किया लेकिन कही पता न लगने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंचे डायल 112 के कांस्टेबल उज्ज्वल मिश्रा व चालक अजीत तिवारी भी ग्राम वासियों के साथ तलाश में लग गए, वही सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय भी पूरी पुलिस टीम के साथ तलाश में लग गए। पुलिस टीम ने देर तक गांव में तलाश किया तथा काफी मशक्कत के बाद तलाश करते हुए लोगों ने देखा बच्चे गांव में ही पुआल में छिपे है, बच्चों को सुरक्षित पाकर परिजन बहुत खुश हुए तथा गाँव वालों ने पुलिस टीम को बधाई दी। मौके पर पुलिस टीम के साथ कई स्थानीय पत्रकार व सैकड़ों की संख्या मे वाले मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad