Breaking

Post Top Ad

Saturday, January 11, 2020

कन्नौज: बस और ट्रक में भिड़ंत, लगी भीषण आग, 21 जिंदा जले

यूपी के कन्नौज जिले में दिल्ली कानपुर जीटी रोड पर शुक्रवार देर शाम गुरसहायगंज से जयपुर जा रही स्लीपर बस में ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे ट्रक और बस में तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। बस में 45 से अधिक यात्री सवार थे। देर रात 11.15 बजे आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में 24 लोगों के मारे जाने की आशंका है। यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि बस और ट्रक में से किसी एक में कोई ज्वलनशील पदार्थ था। जिससे धमाके के साथ आग लगी। कानपुर एडीजी जोन प्रेमप्रकाश को मौके पर भेजा गया है।



कन्नौज डीएम रवीन्द्र कुमार ने मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरु करवा दिया है। बस में 45 सवारियां थीं। इसमें दो स्टाफ के लोग भी शामिल थे। जिसमें से 17 सवारियां छिबरामऊ से बैठी थी और 26 सवारियां गुरसहायगंज से बैठी थीं। जिसमें से अभी तक सिर्फ 21 घायल सवारियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad