Breaking

Post Top Ad

Monday, March 30, 2020

बस्ती ; कोरोना के जंग में 6 वर्षीय बच्चे ने जिलाधिकारी को सौंपा अपना गुल्लक

बस्ती। कोरोना वायरस की जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देश के लोग मदद के लिए कई हाथ बढ़ा रहे हैं। जिले में एक नन्हा बालक जो सीएम योगी से प्रेरित है, उसने अपना  गुल्लक जिलाधिकारी को सौंप दिया है।
बताते चलें कि बस्ती जनपद में शहर के आवास विकास कालोनी निवासी छह वर्षीय देवेश्वर नाथ ने अपना  गुल्लक डीएम आशुतोष निरंजन को सौप दिया। डीएम से उसने इस धन को गरीब व असहायों की सेवा में लगाने की बात कही। हियुवा के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्थानी के पुत्र देवेश्वर नाथ ने योगी आदित्य नाथ से प्रभावित होकर अपने  गुल्लक की पूरी राशि दान दे दिया। अज्जू हिंदुस्थानी रविवार को डीएम आशुतोष निरंजन के पास बच्चे को लेकर पहुंच गए। योगी आदित्यनाथ से प्रेरित बच्चे ने उन्हीं की वेशभूषा भी धारण कर रखी थी। जिला प्रभारी ने कहा कि देवेश्वरनाथ ने आम जन को यह संदेश दिया है कि वे अपनी बचत का कुछ हिस्सा इस आपदा में सरकार को भेंट करें, जिससे लोगों की सेवा हो सके।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad