बस्ती । कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर छोड़े गए बंदी जैसे ही अपने घर पहुंचे तो परिवार जनों की खुशी से आंखें भर आई । रिहा किए गए कैदियों में बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मनोज, नईम तथा संत कबीर नगर जनपद निवासी सुरेंद्र कुमार, प्रियंका देवी, गुलाम सरवर, राजेंद्र, कादिर बंजारा, विनोद पासवान, सेराज कसाई, शिव नारायण पांडे, मंगरू भूज, सुरेंद्र साहनी, संतोष श्रीवास्तव, इरशाद, भीम, जमुना, दिनेश सिंह, आकाश, विक्की उर्फ विकास तथा रंगीलाल शामिल है।
No comments:
Post a Comment