बस्ती । बस्ती शहर स्थित तुरकहिया निवासी हसनैन अली की गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में सोमवार को मौत हो गई थी, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कोरोना बताया जा रहा है। यह जानकारी मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी इस रिपोर्ट को केजीएमयू दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा।
मृतक बस्ती जिले का रहने वाला था, प्रशासन ने एहतियातन बस्ती में उसके घर और आसपास के इलाके को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है। बता दें कि सोमवार देर रात ही डॉक्टरों की टीम ने आनन-फानन में मरीज के लार का नमूना लेकर जांच के लिए आरएमआरसी सेंटर में भेजा था। जिसकी रिपोर्ट आज मंगलवार को आई है।
जानकारी के अनुसार, बस्ती के तुरकहिया निवासी हसनैन अली (25) की तबीयत खराब होने पर रविवार को परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कालेज लेकर आए थे। बताया जाता है कि उसको सांस लेने में तकलीफ थी। इसकी वजह से ट्रॉमा सेंटर से उसे मेडिसिन के वार्ड नंबर 14 में भर्ती किया गया था।
Post Top Ad

Tuesday, March 31, 2020
Home
Unlabelled
यूपी ; बस्ती में कोरोना संदिग्ध की मौत, रिपोर्ट आने के बाद हुआ खुलासा
No comments:
Post a Comment