Breaking

Post Top Ad

Wednesday, April 1, 2020

पहली बार पोते के साथ 'रामायण' देख रहे टीवी के 'राम', तस्वीर हो रही वायरल

रामानंद सागर की 'रामायण' 33 साल बाद टीवी पर फिर से लौट आई है। इस शो की दोबारा वापसी पर दर्शक उत्साहित हैं और वो लगातार सोशल मीडिया पर 'रामायण' देखते हुए तस्वीरें साझा कर रहे हैं। इस बीच 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अरुण अपने पूरे परिवार के साथ 'रामायण' देखते हुए नजर आ रहे हैं।
परिवार के साथ 'रामायण' देखते हुए अरुण की ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को वीडियो मूवी अकाउंट से साझा किया है। इस तस्वीर में अरुण गोविल, पत्नी, बेटा-बहू और पोते के साथ रामायण देख रहे हैं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही लोग अलग अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
'रामायण' का टेलीकास्ट 28 मार्च से डीडी नेशनल पर सुबह 9 से 10 और रात को भी 9 से 10 इसका दोबारा प्रसारण होता है। खास बात है कि जब अरुण गोविल के इस पौराणिक शो की टीवी पर कमबैक की खबरें आई थीं तो उस वक्त अभिनेता ने कहा था कि इस बार ये शो अपने पोते के साथ देखूंगा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad