Breaking

Post Top Ad

Friday, June 12, 2020

बस्ती ; मुख्य विकास अधिकारी की समीक्षा बैठक में दो अधिकारियों को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि

बस्ती l मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए अशोक कुमार सिंह अवर अभियन्ता नगर पालिका परिषद व रामदुलारे राव अवर अभियन्ता सरयू नगर खण्ड-4 को कार्य में शिथिलता पाये जाने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है।   


    उन्होने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यो का जाॅच हेतु गठित समिति से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अन्दर जाॅच आख्या प्रस्तुत करें। उन्होने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं पर कार्य अभी आरम्भ नही हुआ है, उन सभी ठेकेदारों को  एक सप्ताह के अन्दर कार्य शुरू कराते हुए अविलम्ब पूर्ण कराने हेतु नोटिस जारी करें अन्यथा की स्थिति में निविदा निरस्त करते हुए जमानत की धनराशि जब्त कर ली जायेंगी। 


       समीक्षा में उन्होने पाया कि अनेक परियोजनाओं पर कुछ प्रतिशत कार्य हुआ है। ऐसी स्थिति में डूडा में सम्बद्ध अभियन्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी आंशिक कार्य हुए हो उसका रनिंग बिल/आंशिक एमबी करके डूडा कार्यालय को उपलब्ध कराये। समीक्षा में परियोजना अधिकारी डूडा, सहायक अभियन्ता डूडा एवं संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad