Breaking

Post Top Ad

Friday, July 3, 2020

बस्ती में सपाइयों ने कैंडल मार्च निकालकर कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

बस्ती यूपी। कानपुर में बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक से कैंडल मार्च निकालकर फव्वारा तिराहे पर पहुंचकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।



इस दौरान प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने कहा जिस प्रकार से कानपुर की घटना हुई है वह सरकार के अपराध मुक्त दावों की पोल खुल रही है। पूरे प्रदेश में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। बस्ती टाइम्स संवाददाता राकेश गिरी से  हुई बातचीत में जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि इतिहास में यह पहली घटना है जब अपने फर्ज को निभाते हुई 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। जिस तरीके से बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में डिप्टी एसपी सहित हमारे 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं वह कहीं न कहीं अपराधियों के बढ़े हुई मनोबल को दर्शाता है।


यह घटना साफ दर्शाती है कि सरकार केवल अपराध मुक्त के खोखले दावे कर रही है। आज आम आदमी काफी डरा हुआ है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad