कप्तानगंज (बस्ती) । प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में जनपद के विकासखंड कप्तानगंज में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, भारतीय जनता पार्टी कप्तानगंज के मंडल अध्यक्ष मोहनलाल मोदनवाल, सर्वदेव दूबे इंद्रदेव मिश्रा, लालजी तिवारी, कुलदीप तिवारी सहित विकास खंड कप्तानगंज के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में कप्तानगंज विकासखंड के नकटीदेई बुजुर्ग स्थित मां गायत्री इंटरमीडिएट कॉलेज में कप्तानगंज विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला के प्रतिनिधि सुनील पांडे, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहनलाल मोदनवाल तथा भाजपा नेता सर्वदेव दुबे द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सुनील पांडे ने कहा कि पौधारोपण बहुत ज़रूरी है, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे ।
जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल ने कहा कि पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्ज़ियां और अनाज मिला, तन ढकने के लिए कपड़ा मिला, घर के लिए लकड़ी मिली, इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीज़न भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी ज़िन्दा नहीं रह सकता। इनसे औषधियां मिलती हैं। पेड़ इंसान की ज़रूरत हैं, उसके जीवन का आधार हैं।
No comments:
Post a Comment