बस्ती। नगर पालिका परिषद बस्ती द्वारा बहुप्रतीक्षित सड़क जो मंगला कॉलोनी पिकौरा शिव गुलाम मोहल्ले से होते हुए पचपेड़िया नई पुलिया तक 56 फीट चौड़े रास्ते पर जाकर मिलती है।
विगत कई वर्षों के संघर्ष के परिणाम स्वरूप नगर पालिका परिषद बस्ती की टीम,तहसील परिसर की टीम एवं प्रशासन के सहयोग से दो दुकानों को गिरा कर अतिक्रमण सड़क से हटाया गया।
इसके हट जाने से मालवीय रोड से लोग नेशनल हाईवे की तरफ जा सकते हैं जिसका सीधा लाभ पिकौरा शिवगुलाम,मंगला कॉलोनी,नरहरिया,पचपेड़िया संतपुर के लोगों को मिलेगा।
मालवीय मार्ग से नेशनल हाईवे की तरफ जोड़ने का 35 वर्षों के अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
मौके पर अतिक्रमण हटवाने में नायब तहसीलदार,कानून गो, लेखपाल मय टीम,नगर पालिका परिषद बस्ती के अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, अवर अभियंता अशोक सिंह, अवर अभियंता घनश्याम चित्रगुप्त, सभासद भीलवाड़ा डी जगदीप श्रीवास्तव सभासद रौतापार प्रतिनिधि सुभाष श्रीवास्तव,सभासद बभनगांवा मोहम्मद इदरीश एवं अन्य सभासदों की उपस्थिति में संपत्ति बाबू गिरीश सिंह, सफाई इंस्पेक्टर अशोक कुमार एवं दिनेश लाल वर्मा एवं तमाम नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से अतिक्रमण भूखंड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया लगातार बोर्ड प्रस्ताव के माध्यम से सभासद शांति शुक्ला माता आशीष शुक्ला, द्वारा बोर्ड प्रस्ताव में इस मार्ग को चलाने हेतु एवं अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु कई बार नगर पालिका एवं शासन प्रशासन से गुहार लगाई गई जिसके परिणाम स्वरूप अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
No comments:
Post a Comment