बस्ती । जिले के कुसौरा बाजार स्थित एआर होन्डा (होन्डा मोटरसाइकिल शोरूम) को कंपनी द्वारा सबडीलर बनाया गया। इस अवसर शोरूम के प्रोपराइटर रिजवान अहमद ने होन्डा डिस्ट्रीब्यूटर अभिषेक मोटर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सम्मानित ग्राहकों का स्नेह,प्रेम व डीलर के सहयोग से इस मुकाम तक पहुँचे है। उन्होंने सम्मानित ग्राहकों का धन्यवाद दिया और कहा कि सभी ग्राहकों का हार्दिक स्वागत है। शोरूम पर पहुँचे नेटवर्क मैनेजर संदीप पाण्डेय ने प्रोपराइटर रिजवान अहमद से केक कटवाकर सभी स्टॉप में वितरण कराया एवं मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी। इस अवसर पर रईश,मनोज कुमार, विकास सिंह, मो. असलम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post Top Ad

Tuesday, August 25, 2020
बस्ती : एआर होन्डा कुसौरा को होन्डा कंपनी द्वारा बनाया गया सबडीलर,वितरकों ने दी बधाई
Tags
बस्ती खबर#
Share This

About सुनील कुमार मिश्र
बस्ती खबर
Tags
बस्ती खबर
No comments:
Post a Comment