Breaking

Post Top Ad

Tuesday, August 25, 2020

बस्ती : ग्रामीणों नें प्रधान व सेक्रेटरी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जिलाधिकारी से की जांच कराकर कार्रवाई की मांग

बस्ती । जनपद के विकासखंड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत उमरिया के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व सचिव पर ग्राम पंचायत के करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जांच कराने की मांग की है। 



बताते चलें कि विकासखंड बहादुरपुर के उमरिया ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को पत्र देकर उमरिया ग्राम पंचायत में प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा ग्राम पंचायत के करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को दिए गए पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया है कि प्रधान ने ग्राम पंचायत का करोड़ों रुपए काम करवाने के नाम पर निकाल लिया तथा एक भी काम नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि अगर मामले को लेकर कोई आवाज उठाता है तो प्रधान द्वारा उसे डरा धमका कर चुप करा दिया जाता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर पूरे मामले में जांच करा कर कार्रवाई कराने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad