Breaking

Post Top Ad

Monday, August 24, 2020

बस्ती : कन्टेनमेन्ट जोन में अधिक से अधिक सैम्पलिंग कराने के लिए जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

बस्ती । कोविड-19 के कन्टेनमेन्ट जोन में अधिक से अधिक सैम्पलिंग कराने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है। पुलिस लाईन सभागार में अयोजित बैठक में उन्होने कहा कि एक केस मिलने के बाद उसके आस-पास हाई एंव लो रिस्क वाले कान्टेक्ट की सैम्पलिंग कराना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि केस बढने के साथ ही सैम्पलिंग भी बढायी जाय।


          उन्होने कहा कि शतप्रतिशत कान्टेक्ट का एन्टीजन टेस्ट कराने के बाद आरटीपीसीआर से भी उसी दिन सैम्पलिंग कराना आवश्यक है। गम्भीर बीमारी के रोगी का निगेटिव एन्टीजन आने के बाद आरटीपीसीआर से टेस्ट कराना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि कन्टेनमेन्ट जोन में प्रति दिन सर्विलान्स किया जायेंगा तथा उसकी रिपोर्ट उसी दिन भेजी जायेंगी। 


           उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सैम्पल एंव सर्विलान्स के लिए फील्ड में जाने वाली मेडिकल टीम के सहयोग के लिए राजस्व एवं पुलिस कर्मी को अवश्य भेजे। साथ ही प्रतिदिन अपने क्षेत्र के एमओआईसी से सम्पर्क करके कोविड-19 के रोकथाम, सैम्पलिंग के लिए संचालित कार्यक्रम में सहयोग करें तथा समस्या का निदान करें। 


       उन्होने कहा कि होम आईसोलेशन मे रह रहे 181 में 107 व्यक्तियों को आरआरटी टीम द्वारा विजिट किया गया है। शेष 74 को भी 24 घण्टे में विजिट करके रिपोर्ट उपलब्ध कराये। उन्होने बताया कि आईवरमेक्टिन दवा होम आईसोलेशन होने के शुरूआत में ही खाना है। इसकी पर्याप्त गोलिया सभी सीएचसी पीएचसी पर उपलब्ध है तथा मेडिसिन किट के साथ मरीज को दी जा रही है। 


        उन्होने निर्देश दिया है कि होम आईसोलेशन मे रह रहे लोगों का फोन स्वीच आफ बता रहा है। ऐसे मरीजो के घर दूसरे ही दिन आरआरटी टीम को भेजा जाय। निगरानी समिति होम आईसोलेशन में न रहने वाले लोगों की सूचना संबंधित एमओआईसी तथा तहसील पर तत्काल उपलब्ध करायेगी। उन्होने बताया कि आरआरटी के लिए 06 अतिरिक्त गाडिया उपलब्ध करायी गयी है। 


          उन्होने निर्देश दिया है कि कोविड-19 के मरीजो के सीधे सम्पर्क में रहने वाले मेडिकल स्टाफ, राजस्व कर्मी एवं अन्य कर्मचारियों को आईवरमेक्टिन तत्काल निर्धारित डोज खिलाई जाय। उन्होने निर्देश दिया कि कोविड-19 के रोकथाम के अभियान में किसी प्रकार की समस्या आने पर एमओआईसी तत्काल इसकी जानकारी एसडीएम को उपलब्ध करायेगे।


       मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने निर्देश दिया है कि सैम्पलिंग, कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं अन्य प्रकार की सूचना पोर्टल पर दर्ज करने की जिम्मेदारी ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी (बीपीएम) के है। इसमें किसी प्रकार कि शिथिलता क्षम्य नही होगी। प्रत्येक दिन इसकी सूचना दर्ज करना अनिवार्य है। 


बैठक में एडीएम रमेश चन्द्र, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, ज्वाइंट मजिस्टेट नन्दकिशोर कलाल, आशाराम वर्मा, आन्नद श्रीनेत, संजेश श्रीवास्तव, टीपी गुप्ता, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें।  


 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad