बस्ती । जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2028 पहुंच चुकी है, जिसमें से 48 लोगों की अब तक मृत्यु भी हो चुकी है।
बताते चलें कि जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, हालांकि अच्छी बात यह है कि स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या इस बार ज्यादा बढ़ी है । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि जिले में अब तक 55262 लोगों की कोरोना जांच हेतु सेंपल लिया गया है जिसमे से 54495 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है तथा 676 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है,अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों कुल संख्या 2028 हो गई है, जिसमें से 1649 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 331 पॉजिटिव मरीजों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है व 48 लोगों की अब तक कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। इसके साथ ही जिले में 200 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment