Breaking

Post Top Ad

Saturday, August 22, 2020

बस्ती मे सीएमओ पद से हटाए गए डाॅo जेपी त्रिपाठी गंगा नदी पुल पर से लापता, गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम मौके पर

बस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद से हटाए गए डॉo जेपी त्रिपाठी शनिवार की सुबह अचानक गंगा पुल के पास से लापता हो गए। वह वाराणसी से मिर्जापुर ड्यूटी पर जा रहे थे। उनके कार चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और एनडीआरएफ को भी बुलाया है। बस्ती से हटाने के बाद जेपी त्रिपाठी को मिर्जापुर में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर भेजा गया था। वाराणसी में तैनात उनकी डॉक्टर पत्नी सुनंदा त्रिपाठी भी मौके पर पहुंची हैं। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं। गंगा में तलाश के लिए गोताखोर व एनडीआरएफ को बुलाया गया है।शनिवार की सुबह वाराणसी से मिर्जापुर के लिए डाक्टर त्रिपाठी कार से निकले थे। इसी दौरान भटौली स्थित गंगा पुल को पार करते ही कार रुकवाई। चालक पवन से कार साइड में लगाने को कहा और शौच जाने की बात कहते हुए कहीं चले गए। अपना मोबाइल और पर्स आदि भी कार में ही छोड़ दिया।


करीब डेढ़ घंटे तक डॉक्टर त्रिपाठी नहीं लौटे तो चालक को शंका हुई। उसने पहले आसपास खोजा। काफी देर तक कुछ पता नहीं चला तो डाक्टर के ही मोबाइल से उनकी पत्नी को मामले की जानकारी दी। इसके बाद अधिकारियों को जानकारी हुई तो खलबली मच गई। स्थानीय पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उनकी डाक्टर पत्नी भी वाराणसी से पहुंच गईं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad