बस्ती । ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बनवाये जा रहें हेल्थ वेलनेस सेण्टर की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने असंतोष व्यक्त किया है। उन्होने निर्देश दिया है कि सभी 78 सेण्टर को पूरा कराये जाने की समयबद्ध कार्ययोजना अधिशासी अभियन्ता प्रस्तुत करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि भूमि विवाद के कारण अनारम्भ 01 सेण्टर का विवाद संबंधित उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर दूर कराये।
जिलाधिकारी ने विगत दिवस ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के विकास भवन स्थित कार्यालय का निरीक्षण करते हुए पाया कि आडिट आपत्तियों की सूची नही बनायी गयी है। इसके बारे में पटल सहायक शिवकुमार को पूरी जानकारी भी नही थी। इसके लिए उन्हे प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया है।
निरीक्षण में उन्होने पाया कि पूर्वान्चल विकास निधि में तीन कार्य स्वीकृत है जिसमें से दो पूर्ण है। शेष एक की प्रगति संतोषजनक पायी गयी। त्वरित आर्थिक विकास योजना में वर्ष 2018-19 में 99 कार्य स्वीकृत थे, जो पूर्ण हो गये है। कृषि विभाग के 05 में से 01 कार्य पूर्ण हुआ है, शेष 04 में छत पड़ गयी है।
शिक्षा विभाग का कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय कुदरहाॅ, रूधौली एंव कप्तानगंज में बालिका छात्रावास बनाया जाना है। इसकी टेण्डर की कार्यवाही मुख्य अभियन्ता स्तर से होनी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि उनसे व्यक्तिगत सम्पर्क कर टेण्डर की कार्यवाही पूरी कराये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि विभाग का व्हाट्सएप ग्रुप सक्रिय किया जाय, जिसमें प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी नियमित रूप से अपनी लोकेशन तथा कार्यो की जानकारी फोटोग्राफ सहित अपलोड करें।
No comments:
Post a Comment