बस्ती I माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा ने गुरुवार को शिक्षा शिक्षक बचाओ आग्रह आंदोलन के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए धरना देकर प्रदर्शन किया I इस दौरान वित्तविहीन शिक्षकों के समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री व शिक्षा मंत्री को भेजा गया I ज्ञापन में वित्तविहीन शिक्षकों के लिए सरकार से मासिक आपदा राहत न्यूनतम ₹15000 उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई I शिक्षकों का तर्क था कि पिछले छः महीनों से विद्यालय बंद होने के कारण शुल्क न जमा होने से उन्हें मानदेय भी नहीं मिल पा रहा है I परिणामस्वरू सामने घोर आर्थिक तंगी की समस्या उत्पन्न हो गई है I मौन धरना समाप्ति के बाद महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वा निवर्तमान एम एल सी उमेश द्विवेदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण मार्च महीने से विभिन्न विद्यालय बंद चल रहे हैं जिसके कारण अभिभावक विद्यालय का शुल्क नहीं जमा कर पा रहे हैं I लॉकडाउन के चलते अभिभावकों का भी व्यवसाय बाधित है I उन्हें भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहे हैं I ऐसे मे सरकार वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को आर्थिक मदद दे जिससे उनका जीविकोपार्जन होता रहे I प्रदेश महा सचिव अजय सिंह वा मंत्री रमेश कर पाठक ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षक रोजी रोटी के लिए मोहताज हो गया है I जबकि इन शिक्षकों के बल पर प्रदेश की 87 फीसद शिक्षा व्यवस्था चलती है I संगठन मंत्री राकेश दुबे वा सूर्य नारायण उपाध्याय भाऊक ने कहा कि शिक्षकों की सेवा सुरक्षा युक्त नियमावली निर्गत करते हुए तत्काल आर्थिक सहायता न्यूनतम ₹15000 मासिक उपलब्ध कराई जानी चाहिए I मंडल अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी,व जिलाध्यक्ष हरि शंकर पांडेय ने संगठन की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया तथा आभार ज्ञापन किया I संचालन जिला महा सचिव आरडी निषाद ने किया I कार्यक्रम को डॉक्टर अरविन्द मिश्र डॉक्टर आलोक रंजन, पृथ्वी पाल चौधरी प्रतिमा चौधरी,प्रमोद चौधरी,विनोद चौधरी,हर्ष वर्धन सिंह ने संबोधित किया Iमनोज सिंह, अनिल श्रीवास्तव अनुराग द्विवेदी रमेश पाण्डेय राम वृक्ष निषाद प्रदीप कुमार आशीश सोनी सुनील कुमार मिश्र जयंती प्रसाद मिश्र प्रकाश मोहन श्रीवास्तव हरिशंकर मिश्र जयनारायण मिश्र देवा यादव अशोक चौधरी राजेश मिश्रा रमेश उपाध्याय कृपा शंकर त्रिपाठी पंकज पांडेय आदि उपस्थित रहे I
Post Top Ad

Friday, August 21, 2020
बस्ती : पंद्रह हजार के मासिक आपदा राहत के लिए वित्तविहीन शिक्षकों ने लगाई गुहार
Tags
बस्ती खबर#
Share This

About सुनील कुमार मिश्र
बस्ती खबर
Tags
बस्ती खबर
No comments:
Post a Comment