बस्ती । जनपद के कप्तानगंज विकासखंड के ग्राम तिनिहवा निवासी दौलत राम चौधरी मस्कट से अपने घर आ रहे थे । आज सुबह वह किसी वाहन से कप्तानगंज चौराहे पर उतरे थे, कि वही सड़क के किनारे ही अचानक उनकी मौत हो गयी।
बताते चलें कि कप्तानगंज कस्बे से सटे तिनिहवा गाँव निवासी 50 वर्षीय दौलत राम चौधरी मस्कट में रहकर कमाई करते थे। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की भोर में गांव के सामने किसी वाहन से उतर कर सड़क के किनारे एक दुकान के आगे बरामदे में रखे तख्त पर लेट गए और उठ नहीं सके। तलाशी में पैंट की जेब से करीब सवा लाख रुपये भी मिले तथा उनका सामान भी पास ही पड़ा था। ऐसे में लोग जहरखुरानी की आशंका से इनकार कर रहे हैं। स्थानीय लोग हार्ट अटैक को ही मौत की वजह मान रहे हैं। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment