बस्ती। आज राना पतरु सिंह सिंह नरेंद्र बहादुर सिंह महाविद्यालय केवचा के अध्यक्ष एवं कप्तानगंज के पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना हेतु केवचा स्थित हनुमान मंदिर पर मृत संजीवनी मंत्र महामृत्युंजय का अनुष्ठान किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक राणा कृष्ण किंकर सिंह के समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु पूजा पाठ के साथ प्रार्थना की । इस दौरान प्राचार्य डॉ शत्रुघ्न सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह अजय दुबे, संतोष सिंह, हरेंद्र पाल, राहुल मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विश्वजीत सिंह, राजेश विश्वकर्मा, रमेश यादव, केवचा के ग्राम प्रधान फूल चंद दुबे व एक्सडा के प्रधान असगर अली भी उपस्थित रहे।
Post Top Ad

Saturday, August 22, 2020
Home
बस्ती खबर
बस्ती : पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना हेतु किया गया अनुष्ठान
बस्ती : पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना हेतु किया गया अनुष्ठान
Tags
बस्ती खबर#
Share This

About सुनील कुमार मिश्र
बस्ती खबर
Tags
बस्ती खबर
No comments:
Post a Comment