Breaking

Post Top Ad

Friday, August 21, 2020

बस्ती ; प्रशासनिक कार्यवाही की धमकी से आहत जनपद के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने एक साथ प्रभारी पद से दिया इस्तीफा

बस्ती । जनपद के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक साथ प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है ।



बताते चलें कि जनपद के समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने कोविड-19 के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपने प्रभारी पद से त्यागपत्र दिया है तथा इसके साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने यह भी बताया है कि वह पूर्व की भांति अपने सभी चिकित्सीय दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। जनपद के समस्त चिकित्सा अधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए पत्र के माध्यम से बताया है कि कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ समस्याएं हैं इसके मार्गदर्शन के लिए भी लिखा है ताकि समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य हो सके। उन्होंने बताया है कि क्षेत्र में टीम को जनता द्वारा सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है , क्षेत्र के लोगों में तमाम भ्रांतियां व अफवाहें है, अन्य विभागों का कोई सहयोग नहीं प्राप्त होना, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा गलत सूचना देना जानकारी छुपाना भी एक समस्या है, स्थानीय लोगों द्वारा जांच टीम को मारने एवं झूठा आरोप लगाने की धमकी देना जिससे टीम में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार ओपीडी का कम होना, फील्ड में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सेमपुलिंग टीम द्वारा अवगत कराया गया कि टीम वालों को जाने पर गांव वाले हमें एवं आशा को मारने एवं भाग जाने की धमकी देते हैं, कुछ ब्लाकों में आरआरटी एवं सेमपुलिंग टीम की कमी होना, कंटेनमेंट जोन बनाने एवं मुक्त करने में भी तमाम समस्याएं आ रही है, फोटोकॉपी एवं अन्य सामान को स्वयं क्रय करना पड़ रहा है, विगत 6 माह से अनवरत बिना किसी अवकाश के कार्य सेवा के बाद इस तरह के पत्र प्राप्त हो रहे हैं जबकि सेमपुलिंग कम होने में स्वास्थ्य विभाग की कोई लापरवाही नहीं है,बार-बार प्रशासनिक सहयोग ना प्राप्त होने से सैंपुलिंग कम हो रही है, इस तरह से हम सभी लोग मानसिक, शारीरिक एवं पारिवारिक पीड़ा झेल रहे हैं ऐसे में रोज रोज प्रशासनिक कार्यवाही की धमकी से हम सभी आहत है । 


उपरोक्त सभी मांगों को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने अपने प्रभारी पद से त्यागपत्र देते हुए कहा है कि हम सभी पूर्व की भांति अपने चिकित्सीय दायित्वों का निर्वहन करते करते रहेंगे ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad