Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 20, 2020

बस्ती : विवादित भूमि में गाय बाँधने को लेकर शिक्षक पत्नी की चाकू मारकर हत्या

बस्ती। जनपद के छावनी थाना अंतर्गत इंदौली गांव में विवादित जमीन में गाय बांधने को लेकर दो पक्षों में बुधवार की सुबह जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष द्वारा चाकू से हमला करने के कारण एक महिला की मौत हो गई ।



प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राम भवन यादव जो कि प्राथमिक विद्यालय पखेरवा कला में शिक्षामित्र के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी विद्या देवी (40 वर्ष) दरवाजे के सामने अपने ही भूमि पर गाय बांधने गई थी कि घर के ठीक सामने रह रहे राम सागर पुत्र राम अचल की पत्नी बड़का देवी उन्हें मना करने लगी। घर की महिलाओं से कुछ कहासुनी से मामला प्रारंभ होते हुए धीरे- धीरे मारपीट में बदल गया। राम सागर ने चाकू लेकर विद्या के सीने पर जोरदार वार किया जिससे उसकी मौत हो गई।


सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ हरैया शिव प्रताप सिंह व प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस के अनुसार मृतका के पति की तरफ से तहरीर मिल गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि आरोपी के परिजनों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सारे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


ग्रामीणों के मुताबिक विद्या देवी की हत्या के मामले में रामसागर पाल और राम भवन यादव के बीच मात्र छः धुर जमीन के लिए बरसों से विवाद चल रहा है। मां की असमय मौत से पुत्री संध्या 16, विनीता 13, आकांक्षा 8 व पुत्र कार्तिक 5 का रो- रोकर बुरा हाल है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad