Breaking

Post Top Ad

Thursday, August 20, 2020

बस्ती : 8 नये कंटेनमेंट जोन घोषित

बस्ती । जनपद में 08 नया कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 01 स्थान ग्राम परसा लाल शाही मझौवामीर बस्ती में 02 केस तथा शेष अन्य स्थानों पर एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। इन सभी जगहों के आस-पास 100 मीटर दायरे को सील कर दिया गया है। 


         उन्होने बताया कि ग्राम परसा लाल शाही मझौवामीर, ग्राम हरिवंशपुर गोपियापुर, ग्राम बनकटी, ग्राम छितरगावां पोस्ट पिरैला, ग्राम परैवा कुदरहा, ग्राम ऐटीदेह कप्तानगंज, ग्राम मंगल बाजार पुरानी बस्ती, ग्राम मुडाडीह खुर्द पकड़ीजेइ रुधौली को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad