Breaking

Post Top Ad

Saturday, August 15, 2020

कप्तानगंज (बस्ती) : बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहनलाल मोदनवाल ने कप्तानगंज राजकीय कृषि बीज भंडार पर किया झंडारोहण

बस्ती । स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जनपद के कप्तानगंज विकास खण्ड स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर भारतीय जनता पार्टी कप्तानगंज के मंडल अध्यक्ष मोहनलाल मोदनवाल द्वारा झंडारोहण किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 अगस्त हमेशा हमारे लिए इतना खास रहा है कि एक दिन जब हम अपने देश की सारी महिमा याद करते हैं क्योंकि हम संघर्ष, विद्रोह और भारतीय स्वतंत्रता से लड़ने वाले भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों को याद करते हैं। भारत का स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज के शासन से भारत की आजादी को दर्शाता है, बल्कि यह इस देश की शक्ति को भी दिखाता है। और ये दिखाता है कि जब वह इस देश के सभी लोगों को एकजुट करता है । कई वर्षों तक अंग्रेज़ों के द्वारा गुलामी झेलने के बाद 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आज़ाद हुआ था। अंग्रेज़ों के अत्याचार सहने के बाद कितने ही सेनानियों ने बलिदान दिया। तब जाकर कहीं हमे आज़ादी मिली।इस दौरान वहां पर स्टोर इंचार्ज संजय कुमार, सर्वेश सिंह यादव, मनोज ओझा, दीपक गुप्ता, प्रशांत चौधरी, राजेश ओझा सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad