बस्ती । कप्तानगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत भरू में खड़ंजे पर इतना कीचड़ व सडा हुआ पानी भरा है कि कई ग्राम पंचायतों के लोगों का आना जाना दुर्लभ हो गया है।
बताते चले कि मानपुर-ओझागंज से होकर कोटिया गांव में जाने वाले खड़ंजे पर कीचड़ व कई दिनों का इकट्ठा गंदा पानी आने जाने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को गांव में जाने के लिए इस कीचड़ में घुसकर ही गुजरना पड़ता है ।
वही कोटिया गांव के रहने वाले अमर देव सिंह ने ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी और निवेदन किया इस कीचड़ से निजात दिलाने के लिए कोई उपाय किया जाय। जिससे आवागमन सुलभ हो जाय, उन्होंने कहा सरकार यह दावा करती है कि सभी ग्राम पंचायतों में आवागमन सुलभ बनाने हेतु खड़ंजा, पिच, सीसी रोड आदि का निर्माण कराकर गांवों को सुसज्जित किया जा रहा है। उन्होंने कहा क्या यही विकास है कि लगातर कई बार कहने के बावजूद भी ग्राम प्रधान व सम्बंधित लोग इस पर विचार नही कर रहे है। इसी तरह गांव के बगल ही ओझागंज कस्बा है विगत एक माह से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विधुत आपूर्ति नही हो पायी जनता अपनी बात कहे तो किससे कहे,ग्रामीणों ने बड़े प्रयास से ट्रांसफार्मर का इंतजाम किया तब जाकर विधुत बहाली हुई क्या विभाग इसलिए बिजली का बिल लेता है कि जनता महीनों तक अंधेरे में रहे, किसे दोषी करार किया जाय क्या यह तंत्र का दोष है भ्रष्ट अधिकारियों,कर्मचारियों की देन है कि कोई भी कार्य बिना रिश्वत दिए या गिड़गिड़ाने के बावजूद नही होता और लोग कह रहे है कि विकास की गंगा बह रही है।
उन्होंने कहा इस रास्ते की गंदगी सफवाने व इसका सुधार करने हेतु उपरोक्त अधिकारियों को भी अवगत कराना है ग्राम प्रधान से कहकर हार चुके है ग्राम विकास अधिकारी को वाट्सएप भी किया गया है।अब इसको ऊपर के अधिकारियों तक पहुँचाने की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment