बस्ती। जिलाधिकारी के आदेश पर 06 वर्षीय बच्चे का दफनाया हुआ शव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकाला बाहर गया।
बताते चलें कि पैकोलिया थाना क्षेत्र के कुर्दा गाँव में 06 वर्षीय बालक की पड़ोसी सुभाष चंद्र ने बच्चो संग खेलते समय पटक दिया था।बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने शव को दफन कर दिया था।जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने बच्चे के शव को निकलवाया।
नामजद आरोपी को प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया शिवाकांत मिश्रा ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मृत बच्चे के पिता की लिखित तहरीर पर पैकोलिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया। तहसीलदार हरैया की मौजूदगी में बच्चे के शव को कब्र से निकाला गया एवं पंचायत नामा की कार्यवाही की गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया।
थाना पैकोलिया प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने जमीन में दफन शव को निकलवाकर पीएम के लिए भेजा।
No comments:
Post a Comment