बस्ती। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डड़वा गांव निवासी एक वृद्ध की भैंस चराते समय कुआनो नदी में डूबनें से मौत हो गई। मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से शनिवार की शाम वृद्ध के शव को नदी से बाहर निकाला। वहीं पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक डड़वा गांव निवासी 70 वर्षीय गौरी शंकर यादव भैंस चराने कुआनो नदी के घाट की तरफ गए थे। भैंस को नदी से निकालते समय गौरी शंकर नदी में डूबने लगे साथ गए चरवाहों ने बचाने की कोशिश की किन्तु तब तक गौरी शंकर गहरे पानी में डूब गए।सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस नें स्थानीय गोताखोरों की मदद से वृद्ध की तलाश शुरू की। शनिवार की शाम गौरीशंकर का शव नदी में मिला।जिसे स्थानीय पुलिस नें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं वृद्ध के डूबने की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव नें पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा देते हुए ढाढ़स बंधाया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य बनकटी चंद्रप्रकाश कन्नौजिया, पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद चौधरी,योगेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment