Breaking

Post Top Ad

Sunday, September 13, 2020

बस्ती : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 सितंबर को सदर तहसील मे आयोजित होगा संपूर्ण समाधान दिवस

बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस15 सितंबर को 10:00 बजे से बस्ती सदर तहसील में आयोजित होगा।


       उक्त जानकारी एसडीएम सदर आसाराम वर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा तथा वे नियमित रूप से अपने हाथों को धोते रहें या सैनिटाइज करते रहेंगे।


    इसी प्रकार भानपुर में एडीएम, रुधौली में सीडीओ तथा हरैया में सी आर ओ की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन होगा। जिसमें लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लागू होने के बाद से यह पहला तहसील दिवस होगा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad