Breaking

Post Top Ad

Sunday, September 13, 2020

बस्ती ; पत्नी के हत्यारे को पुलिस नें गिरफ्तार कर भेजा जेल

बस्ती । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष वाल्टरगंज डी. के. सरोज ने अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। बताते चलें कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भादी खुर्द ककरहवा निवासी मधु श्याम ने वाल्टरगंज थाने में सूचना देते हुए बताया था कि उसकी बहन गायत्री की करीब 30-35 वर्ष पहले गाऊखोर निवासी अमरनाथ गुप्ता के साथ हुई थी, उसने बताया कि शुरू से ही उसके बहन और जीजा में बनती नही थी, जिसको लेकर बार-बार मारपीट झगड़ा होता रहता था। विगत 11 सितंबर की शाम को मेरे जीजा व बहन में काफी झगड़ा हुआ था, उसी को लेकर मेरे जीजा अमरनाथ गुप्ता ने अपनी पत्नी को मार कर पानी में फेंक दिया था। जिसके संबंध में थाना वाल्टरगंज पर मुoअoसंo 216/20 धारा 302 पंजीकृत किया गया था । जिसके क्रम में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज व उनकी टीम ने घटना में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad