*बस्ती:नदी में डूबकर युवक की मौत*
*कप्तानगंज के बैदोलिया अजायब गांव की घटना, साथियों के साथ गया था नदी में नहाने*
(अरुण मिश्रा)
कप्तानगंज,बस्ती। थाना क्षेत्र के बैदोलिया अजायब गाँव का 18 वर्षीय युवक की रवई नदी में डूब कर मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया। सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे कप्तानगंज थाना थाना क्षेत्र के बैदोलिया अजायब गांव निवासी अखिलेश कुमार 18 पुत्र प्रहलाद चौधरी गांव के दोस्तों के साथ रवई नदी में नहाने गया था।साथियों ने बताया कि अखिलेश ने नहाने के लिए नदी में छलांग लगाया लेकिन बाहर नहीं निकला। पहले तो उसके दोस्तों ने सोचा कि वह जानबूझकर बाहर नहीं निकल रहा है।जब कुछ देर बाद वह नहीं दिखा तो उसके दोस्तों ने किसी अनहोनी की आशंका से छलांग लगाई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया।लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से नदी में काफी खोजबीन की देर तक खोजने के बाद मिले शव को नदी से बाहर निकाला गया।अखिलेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था उसके दो बड़े भाई मनीष कुमार (25) अवनीश कुमार (20)हैं। बेटे की मौत से मां राधिका सहित परिवार के अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment