बस्ती:विद्युत अभियंताओं ने मशाल जुलूस निकाल जताया विरोध
निजीकरण के विरोध में एसडीएम और तहसीलदार को सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन
बस्ती:निजीकरण के विरोध में सोमवार की शाम करीब 5:30 पर विद्युत अभियंताओं ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान अभियंताओं ने रोडवेज तिराहे पर पहुंचे सदर एसडीएम आसाराम वर्मा व तहसीलदार पवन जायसवाल को मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता कार्यालय से शहीद भगत सिंह की मूर्ति तक विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया। समित संयोजक अशर्फीलाल ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत निगम का निजीकरण किया जा रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।महीने भर से अभियंता उपभोक्ता का काम निपटा कर धरना दे रहे लेकिन शासन की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। निजीकरण कर्मचारी व उपभोक्ता का विरोध है निजीकरण से बिजली महंगी होगी जो आम उपभोक्ता व किसानों की पहुंच से दूर हो जाएगी। कहा कि निजीकरण का पहले भी नोएडा और आगरा में प्रयोग किया जा चुका है जो पूरी तरह से विफल रहा। निजीकरण से कर्मचारियों की सेवा शर्तें पूरी तरह से प्रभावित होगी।इससे उनका आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न बढ़ेगा।
जुलूस में आरबी कटिहार,संतोष कुमार, अमित कुमार, छोटेलाल, हेमंत सिंह गौतम, आशुतोष, जितेंद्र, अभिषेक, अभिषेक कुमार, हरिश्चंद्र, प्रियंका यादव, सलाम खान, दुर्गेश नंदन, राम सुधाकर भट्ट, रामसहाय, निर्मला गुप्ता, सरोज वर्मा, सविता कुमारी, हेमलता सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment