Breaking

Post Top Ad

Wednesday, October 14, 2020

बस्ती:हिंदू युवा वाहिनी भानपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने नवरात्रि को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बस्ती:हिंदू युवा वाहिनी भानपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने नवरात्रि को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



बस्ती।। हिंदू युवा वाहिनी तहसील भानपुर ब्लॉक रामनगर,सल्टौआ के सभी कार्यकर्ताओं ने नवरात्रि के पावन अवसर में सभी बाजारों कस्बों में चल रहे खुलेआम मांस,मछली की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के लिए उपजिलाधिकारी भानपुर आनंद श्रीनेत को ज्ञापन सौंपा। साथ में ही सभी कार्यकर्ताओं का परिचय बताते हुए जिला महामंत्री संगठन तहसील प्रभारी भानपुर विनय सिंह के दिशा निर्देश में तहसील अध्यक्ष भानपुर कुलदीप कुमार "जीवन" के नेतृत्व में तहसील इकाई भानपुर ब्लॉक सल्टौआ,रामनगर के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम भानपुर के साथ तहसील परिसर में "मौलश्री"छायादार वृक्ष का वृक्षारोपण किया। तहसील,परिसर में वृक्षारोपण के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने सोनहा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया। जिसमें तहसील के व ब्लॉक रामनगर,सल्टौआ के सम्मनित पदाधिकारी व देवतुल्य कार्यकर्ता में तहसील महामंत्री अनिल यादव, अरुण गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर, तहसील उपाध्यक्ष सुग्रीव चौधरी,लवकुश मौर्या, बाल जी हिंदू विनय चौधरी, रामनगर लालेंद्र भट्ट ब्लॉक महामंत्री रामनगर,रामरक्षा चौधरी ब्लॉक उपाध्यक्ष रामनगर,निखिल उपाध्याय तहसील सह मीडिया प्रभारी, सोनू अग्रहरी,लालमन वर्मा,तहसील मंत्री विश्राम मौर्या,रवि भूषण तिवारी तहसील मंत्री भानपुर,अंकुश गौतम,शुभम सिंह,दयाशंकर शर्मा,विरेंद्र चौधरी,बृजेश कुमार राजभर,कल्लू प्रसाद चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad