अज्ञात वाहन की ठोकर से बाप बेटी घायल
कप्तानगंज,बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की दोपहर बस्ती से कप्तानगंज की तरफ आ रहे मोटरसाइकिल सवार बाप बेटी अज्ञात वाहन की ठोकर के चलते गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय पत्रकार प्रमोद ओझा ने अपने निजी कार से उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद बाप और बेटी दोनों को गंभीर चोट लगने के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना दोपहर बाद 1:00 बजे के करीब कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कटरी के पास बने मीडियन ओपनिंग की बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के दक्षिण द्वारा गणेशपुर गांव निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र नसीबदार अपनी बेटी को उपचार के लिए कप्तानगंज ला रहे थे कि अज्ञात वाहन से ठोकर लगने के चलते मोटरसाइकिल लेकर सड़क पर गिर गए। जिससे बाप और बेटी दोनों को गंभीर चोटें आई और काफी देर तक तड़पते रहे। सूचना पर पहुंचे पत्रकार प्रमोद ओझा ने अपने निजी वाहन से उन्हें सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया। सूचना पर थाना अध्यक्ष कप्तानगंज विकास यादव भी पहुंचे और चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment