Breaking

Post Top Ad

Thursday, October 1, 2020

बस्ती : हिंदू युवा वाहिनी महसो नगर इकाई की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बस्ती। हिंदू युवा वाहिनी सदर इकाई के अंतर्गत महसो नगर इकाई के समीक्षा बैठक में जिला संयोजक बबलू निषाद और जिला अध्यक्ष शशिभूषण सिंह महसो नगर इकाई के संयोजक सत्यम श्रीवास्तव,अध्यक्ष दिव्यांशु सोनी,उपाध्यक्ष शिवम शर्मा,महामंत्री सिद्धार्थ शुक्ला,मंत्री अमित गौड, कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष अनुज प्रजापति को केसरिया अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। जिला संयोजक बबलू निषाद ने बताया कि संगठन हिंदू युवा वाहिनी 2002 से ही हिंदुत्व राष्ट्रवाद के सुरक्षा हेतु लगातार कार्यरत है।


उसी प्रकार महाराज जी एवं प्रदेश इकाई के दिशा निर्देश में संगठन को गांव गांव, घर-घर तक पहुंचाने का मुख्य उद्देश्य है।


जिससे भारतवर्ष को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए और पूरे विश्व में हिंदुत्व का परचम लहराये। 


इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देते हुए कहां कि महाराज जी से हम लोगों ने और प्रदेश प्रभारी का दिशा निर्देश मिला है।जाति-पाति,ऊंच-नीच भेदभाव को जड़ से समाप्त करके मजबूत करके हिंदुत्व का परचम लहराना। जिलाध्यक्ष ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी प्रारंभ से ही अपने कार्यों से जानी जाती है चाहे हिन्दू समरसता भोज,फलाहार इत्यादि। सर्वप्रथम माताजी का दर्शन करके स्व.अज्जू हिंदुस्थानी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।


संरक्षक मंडल अर्जुन पंडित ,जिला महामंत्री एवं ब्लॉक प्रभारी बस्ती सदर कन्हैया लाल,जिला महामंत्री संगठन विनय सिंह,जिला मंत्री दुर्गेश भारतवंशी,जिला आईटी सेल संयोजक धर्मेन्द्र कुमार, जिला सह मीडिया प्रभारी विवेक हिंदू,पंकज विश्वकर्मा अध्यक्ष सदर ब्लॉक,मनदीप शर्मा आईटी सेल सदर ब्लाक,नगर अध्यक्ष रुधौली राजकुमार सोनी,आनंद कसौधन,नवनीत कुमार,अखिलेश,अरविंद,जगदंबा चौधरी,अमित कुमार,उमाशंकर,हरि चौधरी,भवानी प्रसाद शुक्ला,पशुपति नाथ मिश्रा, सुरेंद्र बहादुर,दयाशंकर, दिवाकर प्रसाद सोनी,अरुण कुमार,अजय कुमार सोनकर सुजीत शर्मा,बैजनाथ यादव, महेंद्र ,सत्येंद्र प्रजापति, बबलू चौरसिया,आकाश, मनीष गौड़ ,रामकरण गुप्ता, सचिन चौबे, अमित, सूरज सोनकर,नीरज चौधरी ,अंकित गोस्वामी, सिद्धार्थ शुक्ला, तरंग भट्ट, इंद्रजीत चौधरी ,आयुष कुमार चतुर्वेदी ,शिवम शर्मा, सत्यम श्रीवास्तव, सागर, प्रेम शंकर चौधरी,सुनील, अनुज कुमार प्रजापति, विश्राम, राजकुमार, स्वामी,सुरेंद्र, बहादुर ,जितेंद्र यादव, इत्यादि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad