बस्ती:जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह "राजा भैया" का मनाया गया जन्मदिन
बस्ती।जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के 51 वें जन्मदिन को आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने बस्ती स्थित प्रेस क्लब सभागार में केक काटकर धूमधाम से मनाया । बताते चले कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के 51 वें जन्मदिन को कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे पार्टी के मंडल प्रभारी विनीत कुमार सिंह ने कहा कि राजा भैया का जन्म ही गरीबों की सेवा के लिए हुआ है, राजा भैया 1993 से ही अपनी मुहिम में लगे हुए हैं। जिलाध्यक्ष बसंत सिंह क्षत्रिय ने कहा कि जनसत्ता दल का अर्थ है जनता की सेवा करना, हम संकल्पित होकर इसको मना रहे हैं। कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष मनीश शुक्ला, फूल चंद तिवारी, अंगद पाल, नितेश सिंह, रत्नेश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अविनाश प्रताप सिंह, शिव शंकर शुक्ला, रानू सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment