गौर थाने की पुलिस ने मुकदमे में वांछित व्यक्ति को किया गिरफ्तार
गौर,बस्ती। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष गौर ने स्थानीय थाने पर दर्ज एक मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बताते चलें कि शनिवार को गौर थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता व उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव ने वाहन चेकिंग के दौरान पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के डफाली तोला निवासी रवि सोनकर पुत्र गुल्लू सोनकर को गौर हर्रैया तिराहा स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध गौर थाने पर अपराध संख्या 170/2020 धारा 363, 366 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज था, जिसमे पुलिस उक्त अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
No comments:
Post a Comment