Breaking

Post Top Ad

Tuesday, October 13, 2020

बस्ती : सीएचसी पर भी अतिकुपोषित बच्चों का होगा इलाज - जिलाधिकारी

बस्ती। अतिकुपोषित बच्चों का इलाज अब सीएचसी  पर हो सकेंगा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सीएचसी रूधौली, भानपुर, कप्तानगंज एवं हर्रैया में मिनी पोषण पुनर्वास केन्द्र स्थापित करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि अस्थायी तौर पर दो बेड अतिकुपोषित बच्चों के उपचार के लिए आरक्षित किए जाय।


     उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के दौरान जिला अस्पताल में स्थापित पोषण पुनर्वास केन्द्र में अतिकुपोषित बच्चों का आना अत्यधिक कम हो गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र से दूरी अधिक होने के कारण अतिकुपोषित बच्चें एंव उनके अभिभावक पोषण पुनर्वास केन्द्र, जिला अस्पताल में आना नही चाहते है।


         संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को भेजे गये पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि मिनी पोषण पुनर्वास केन्द्र तत्काल प्रारम्भ किया जाय। इसके संचालन के लिए सीएमओ तीन दिन के अन्दर आवश्यक कर्मचारियो की ड्यिूटी लगाना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) प्रत्येक अस्थायी मिनी पोषण पुनर्वास केन्द्र पर अतिकुपोषित बच्चों को भेजना सुनिश्चित करें। 


    जिलाधिकारी ने अस्थायी मिनी पोषण पुनर्वास केन्द्र संचालन के लिए धनराशि एवं अन्य चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीके वर्मा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है जिसमें एमओआईसी मरवटिया, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ0 मनोज कुमार चौधरी तथा सीएमओ कार्यालय के लेखाधिकारी सदस्य होंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad