बस्ती:जिलाधिकारी ने घर का विजिट न करने व रिपोर्ट न देने पर 391आशाओं की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही हेतु दिया निर्देश
बस्ती।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर 391आशाओं के संविदा सेवाओं को समाप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि एचबीएनसी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसूता एवं नवजात शिशु के घर का भ्रमण न करने वाले आशाओं की सूची उपलब्ध कराएं। समीक्षा में उन्होंने पाया कि एचबीएनसी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 2165 आशाएं प्रशिक्षित हैं। इसमें से 1774 आशाओं ने सितंबर माह में ऐसे घरों का विजिट किया है तथा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत किया है। जिलाधिकारी ने घर का विजिट न करने तथा रिपोर्ट न उपलब्ध कराने पर 391 आशाओं की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
No comments:
Post a Comment