दिव्यांगजनों को विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी व प्रमाण पत्र
कप्तानगंज,बस्ती। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग व जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र द्वारा शनिवार को दिव्यांग जनो हेतु मेडिकल असेस्मेंट व सहायक उपकरण शिविर का आयोजन विकास खण्ड मुख्यालय कप्तानगंज पर किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाया गया तथा सहायक उपकरण के लिए चिन्हित किया गया। दिव्यांगता प्रमाण- पत्र के लिए 13 लोगो व सहायक उपकरण के लिए 02 लोगो ने पंजीकरण कराया। जिसमें जिला व ओपेक चिकित्सालय बस्ती के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण कर 08 लोगो का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाया गया तथा कान की विकलांगता वाले 3 लोगो को मेडिकल परीक्षण हेतु गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया। हियरिंग एड के लिये 02 तथा व्हील चेयर के लिए 02 तथा ट्राई साइकिल व बैशाखी के लिए 04 लोगो को चिन्हित किया गया। शिविर में दिव्यांग पेंशन, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना,सहायक उपकरण योजना,कुष्ठावस्था पेंशन,करेक्टिव सर्जरी व स्वावलम्बन कार्ड की जानकारी दी गई।
इसमें आर्थो सर्जन डॉ.विनोद कुमार वर्मा, ई0यन0टी0 सर्जन डॉ.यस0यस0 कन्नौजिया, नेत्र सर्जन डॉ.बी0पी0 चौधरी,मनोचिकित्सक डॉ.मलिक कमालुद्दीन,कनिष्ठ लिपिक उमेश कुमार,डी0डी0आर0सी0 के साइक्लोजिस्ट राधेश्याम चौधरी,फिजियोथेरेपिस्ट सुनील कुमार,शिवमूर्ति यादव,जयप्रकाश आदि ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment