बस्ती:जिलाधिकारी ने वुडक्राफ्ट को प्रमुख निर्यातक उत्पाद के रूप में चिन्हित करने एवं प्राथमिकता देने का दिया निर्देश
बस्ती। जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद के चयनित उत्पाद वुडक्राफ्ट को प्रमुख निर्यातक उत्पाद के रूप में चिन्हित करने एवं प्राथमिकता प्रदान करने का निर्देश दिया। उपाध्यक्ष निर्यात प्रोत्साहन समिति द्वारा मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार के विजन की देश को एक्सपोर्ट पोटेन्शियल हब के रूप में विकसित करने के सपने को साकार बनाने के लिए जिले स्तर पर निर्यात हेतु उत्पाद का चयन करने एवं उस पर कार्ययोजना बनकार निर्यात को बढावा देने पर बल दिया गया।
वर्चुअल बैठक में जनपद के नजदीकी देश नेपाल में निर्यात की सम्भावनाओ को तलासने एवं प्रतिस्पर्धात्मक बाधाओं को चिन्हित करने पर चर्चा की गयी। इस दौरान चावल निर्यातको,वुड क्राफ्ट उत्पादो द्वारा विद्युत आदि समस्याओं को व्यक्त किया गया। बैठक में उप निदेशक सूक्ष्म लधु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन, उ0प्र0 निदेशक हथकरघा गोरखपुर, प्रतिविधि कृषि विभाग,डीडीएम नाबार्ड, निर्यात हेतु जनपद के नोडल अधिकारी आरपी मीणा,जिला खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी, अध्यक्ष एचसी शुक्ला, महासचिव चेम्बर्स आफ कामर्स,चावल निर्यातको,वुड क्राफ्ट उत्पादको तथा उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव उदय प्रकाश पासवान ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment