Breaking

Post Top Ad

Saturday, November 7, 2020

बस्ती:सरकारी विभागों व अधीनस्थ संस्थाओं में आउटसोर्सिंग से होगी भर्ती

बस्ती:सरकारी विभागों व अधीनस्थ संस्थाओं में आउटसोर्सिंग से होगी भर्ती


बस्ती।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि समस्त शासकीय विभागों एवं उसके अधीनस्थ संस्थाओं में आउटसोर्सिंग मैनपावर की भर्ती प्रक्रिया दिनाॅक 18 अगस्त 2020 से भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेन्ट ई-मार्केटप्लेस,जेम (GeM) की व्यवस्था के अनुसार ही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम सरकारी विभाग आउटसोर्सिंग से मेनपावर क्रय करने हेतु निविदा जेम पोर्टल पर अपलोड करेंगे। विभिन्न वेण्डर/नियोजको द्वारा उपरोक्त निविदा के सापेक्ष आवेदन कर निविदा में प्रतिभाग करने वाले किसी एक वेण्डर/नियोजक का चयन संबंधित विभाग द्वारा किया जायेगा। 


      उन्होंने बताया कि जेम पोर्टल से चयनित/नियोजक यदि सेवायोजन पर अपलोड नही है तो सेवा योजन पोर्टल पर पंजीकरण कर रिक्तियों के विवरण को अपलोड करेंगे। अपलोड की गयी रिक्तियों के विवरण को संबंधित सरकारी विभाग द्वारा सेवा योजन पोर्टल पर लागइन कर डिपार्टमेन्ट आफिसर विकल्प में आईजीआरएस के आईडी व पासवर्ड से ओपेन कर प्रमाणित किया जायेगा। प्रशिक्षण एवं सेवा योजन निदेशालय द्वारा उपरोक्त रिक्तियों के विवरण को अन्तिम रूप से सत्यापित करने के उपरान्त ये रिक्तियाॅ पोर्टल के होम पेज व उसके डैशबोर्ड पर उपलब्ध हो जायेगी। 


    उन्होंने बताया कि आउटसोर्सिंग रिक्तियों के सापेक्ष तीन गुना ही निर्धारित आर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पूर्ण होने पर रिक्ति स्वयः लाक हो जायेगी। आवेदको की संख्या पूर्ण होने के उपरान्त वेण्डर/नियोजक द्वारा आवेदित अभ्यर्थियों की सूची सेवा योजन पोर्टल से डाउनलोड कर चयन की कार्यवाही संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए की जायेंगी। तदोपरान्त वेण्डर/नियोजक द्वारा सेवा योजन पोर्टल पर चयनित अभ्यर्थियों का अंकन किया जायेगा। इस प्रकार आउटसोर्सिंग से भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। 


     उन्होंने कहा कि दिनाॅक 18 अगस्त के पश्चात् शासनादेशो के अनुसार यदि आउटसोर्सिंग की भर्तिया नही की गयी है तो अवैध मानी जायेगी। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल पर पंजीकृत सेवा प्रदाताओं द्वारा सेवा योजन पोर्टल से पंजीकृत अभ्यर्थियों के चयन हेतु शासनादेश में निहित प्राविधानों के अनुसार ही कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad