Breaking

Post Top Ad

Sunday, November 8, 2020

बस्ती : लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे चार चिकित्सकों की सेवा समाप्ति के लिए जिलाधिकारी ने दी स्वीकृति

बस्ती।अपने कार्यस्थल पर लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे आयुष चिकित्सक डॉ० ज्योति वर्मा ,डॉ० नीलम, बीडीएस डॉ० माधुरी सिंह तथा अंजली वर्मा की सेवा समाप्ति के लिए जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति आशुतोष निरंजन स्वीकृति प्रदान कर दिया है। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि यह चारों कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काफी दिनों से अनुपस्थित चल रहे हैं। अनुपस्थिति के संबंध में उन्होंने कोई प्रार्थना पत्र उनके कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया है। कार्यस्थल पर इनके न रहने से सामान्य जन को असुविधा भी हो रही है। जिलाधिकारी ने इनकी सेवा समाप्ति की स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्देशित किया कि इनके स्थान पर आउटसोर्सिंग से नए लोगों की तैनाती के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाए।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad