सीओ कलवारी व एसओ ने मोटरसाइकिल से मार्च निकालकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
गाड़ी चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए पुलिस द्वारा आमजनमानस को किया गया जागरूक
कलवारी,बस्ती। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने लिए रविवार को क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह व थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बाइक मार्च निकाला। मार्च थाना परिसर से निकल कर अगौना,गायघाट होते हुए कुसौरा तक गया। मार्च के दौरान सभी चौराहों पर सीओ अनिल कुमार सिंह ने लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बाइक चलाते समय चालक व बैठने वाले दोनों को अनिवार्य रूप से हेल्मेट पहनना चाहिए। जिससे किसी तरह की दुर्घटना होने पर चोट कम आती है और जान जाने की सम्भावना न बराबर होती है। चार पहिया वाहनों में ड्राइवर सहित बैठने वालो को भी सीट बेल्ट लगाना चाहिए। इसके अलावा भी सभी प्रकार के वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाना चाहिए। सड़क दुर्घटना में प्रति वर्ष हजारों लोगों की जान जाती है। दुर्घटनाओं के कारण मृत्यु दर को यातायात के नियमों का पालन कर कम किया जा सकता है। थानाध्यक्ष ने सभी को कोविड-19 के नियमो का पालन करने की अपील किया।
No comments:
Post a Comment