Breaking

Post Top Ad

Wednesday, November 18, 2020

सड़क हादसे में दो की मौत

सड़क हादसे में दो की मौत


कलवारी,बस्‍ती। थाना क्षेत्र के एनएच 233 पर कुसौरा बाजार में सोमवार देर रात हुए हादसे में घायल दो व्यक्तियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती थे। मृतक गुंजे (55)पुत्र राम अधार व कृष्ण भगवान उर्फ मुन्ना (30)पुत्र झिनकान नगर थाना क्षेत्र के रमवापुर पाठक के रहने वाले थे।


यह दोनों किसी काम से सोमवार को कलवारी थाना क्षेत्र में गए हुए थे। देर रात लौटते समय इनकी बाइक कुसौरा बाजार के पास किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई।और दोनों डिवाइडर पर गिर गए,जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।


पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक गुंजे के परिवार में पत्नी, दो बेटे व एक बेटी है। दूसरे मृतक मुन्ना उर्फ कृष्ण भगवान की दो लड़की एक लड़का है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।एक साथ दोनों की मौत से क्षेत्र में मातम सा छा गया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad