Breaking

Post Top Ad

Wednesday, November 18, 2020

गाँव में भी दलित के साथ भालचंद्र ने की थी मारपीट

गाँव में भी दलित के साथ भालचंद्र ने की थी मारपीट


कलवारी,बस्ती। थाना क्षेत्र के कैथवलिया में प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने के आरोपी भालचंद ने दीपावली के दिन 14 नवंबर को अपने पैतृक गांव तिघरा में भी साथियों के साथ मिलकर मारपीट की थी।इस मामले में पुलिस ने 16 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया।पुलिस का कहना है कि पिटाई से घायल दलित परिवार इलाज कराने चला गया था।जब वह तहरीर लेकर के आया तो केस दर्ज कर लिया गया।


भालचंद्र तिघरा गाँव थाना लालगंज का निवासी है उसका ननिहाल कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में है।उसका गांव की दलित युवती से प्रेम संबंध था। उसके ऊपर आरोप है कि 10 नवंबर की रात की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। कलवारी पुलिस ने भालचंद्र के खिलाफ हत्या, शव छुपाने व दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। एसओजी प्रभारी राजेश मिश्र की तहरीर पर सरकारी कर्मी पर हत्या की नीयत से गोली चलाने के आरोप में भी मुकदमा पंजीकृत हुआ है।


आरोपी भालचंद्र समेत आठ के खिलाफ दर्ज हुआ दलित उत्पीड़न का केस


पुलिस ने तिघरा गांव में दलित के साथ मारपीट करने के मामले में लालचंद निवासी तिघरा की तहरीर पर भालचंद यादव,मुकेश निषाद, हिरावन निषाद, धर्मेंद्र निषाद, राम सुभग, सुभाष मौर्य, गोविंद निषाद व हरखू निषाद के खिलाफ दलित के साथ बलवा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।


शासन के तरफ से विधायक रवि सोनकर ने परिजनों को दिया 4.12 लाख का चेक


कैथवलिया गांव में गला दबाकर हत्या के मामले में मंगलवार की देर शाम महादेवा विधायक रवि सोनकर ने परिजनों से मिलकर सरकार की तरफ से चार लाख बारह हजार पांच सौ रुपये का चेक परिवार वालो को सौंपा।विधायक ने कहा आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलायी जाएगी।गांव में पुलिस का जमावड़ा बना रहा।गांव में उच्चाधिकारियों सहित पार्टियों के नेतागण का आना जाना लगा है। राजस्व टीम ने गांव में पहुँचकर पट्टे की भूमि का चिन्हांकन किया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad