सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 12 जोड़े
कप्तानगंज,बस्ती। ब्लाक सभागार में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें अलग अलग ब्लाक के 12 जोड़ों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल व मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल और समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक श्री शुक्ल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए नवदम्पतियों को उपहार भेंट किया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्यों ने वैदिक मंत्रों द्वारा किया। जिसमे कप्तानगंज 4 जोड़े,गौर के 4 जोड़ें दुबौलिया के 4 वर वधु शामिल रहे। जिन्हें पायल,ट्राली बैग,कूकर,साडी,सूट,बर्तन सेट दिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडीओ आइएसबी हरि पूजन विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय,भाजपा नेता रिंकू दूबे,सुधाकर तिवारी,शैलेंद्र चौधरी,समाज कल्याण विभाग के अखिलेंद्र प्रताप सिंह,संदीप सिंह,नीरज गौतम,सुजीत कुमार,दीनानाथ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment