Breaking

Post Top Ad

Friday, December 4, 2020

बस्ती:बिजली का बिल जमा करने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों व कोटेदारों का सहयोग लिया जायेगा:डीएम

बस्ती:बिजली का बिल जमा करने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों व कोटेदारों का सहयोग लिया जायेगा:डीएम

बस्ती।विद्युत बिल जमा करने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहो तथा कोटेदारों का सहयोग लिया जायेगा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसके लिए सभी एसडीएम को कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि वर्तमान में सहज सेवा केन्द्र द्वारा विद्युत बिल जमा कराया जा रहा है। इसके लिए उन्हें कुछ धनराशि भी प्राप्त होती है। अधिशासी अभियन्ता हेमन्त सिंह ने बताया कि बनकटी ब्लाक में महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बिल जमा कराया जा रहा है। 

      जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी संबंधित अधिशासी अभियन्ता के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार करें तथा विद्युत बिल जमा कराये। साथ ही डिस्कनेक्टेड के केस में भी धन जमा कराये। इसके साथ ही प्राइम टाइम में छापेमारी करने में विद्युत विभाग का सहयोग करें। उन्होने विभिन्न विभागों के विद्युत बिल बकाये तथा उससे वसूली की स्थिति की समीक्षा किया।उन्होंने निर्देश दिया कि बकायेदार सभी विभागों को अलग-अलग बिल उपलब्ध करा दें। 

      जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आबकारी विभाग द्वारा कच्ची और अवैध शराब बनाने वालो के विरूद्ध गुण्डा एंव गैंगेस्टर की कार्यवाही करे। उन्होंने 04 जोन का जोनवार रिपोर्ट भी तलब किया है। उन्होने कहा कि ओवर रेटिंग पर प्रभावी कार्यवाही नही हो रही है। उन्होने नियमित निरीक्षण करने तथा स्टाक सत्यापन करने का निर्देश दिया है। वर्तमान में विभाग द्वारा 11 गैंगेस्टर की कार्यवाही संस्तुत किया गया है। उन्होने सभी एसडीएम को अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है। 

       उन्होंने वाणिज्य कर विभाग को डिफाल्टर फर्म के सर्वे कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। उन्होने राजस्व विभाग के साथ प्रकरणों में संयुक्त जाॅच पूरा करने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने परिवहन, स्टाम्प एवं निबन्धन, खनन, वन, चिकित्सा, पीडब्लूडी एवं अन्य विभागों को वार्षिक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। 

     कर-करेत्तर राजस्व वसूली का वार्षिक लक्ष्य रू0 106314 लाख के सापेक्ष रू0 46413 लाख वसूली विभिन्न विभागों द्वारा की गयी है जो 43.66 प्रतिशत है। गतवर्ष इसी अवधि में रू0 50275 लाख कर-करेत्तर की प्राप्ति हुयी थी। वार्षिक लक्ष्य में उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम 105 प्रतिशत पूरा किया है। इनके द्वारा रू0 2562 लाख के सापेक्ष रू0 2712 लाख राजस्व प्राप्ति की गयी है। विभाग द्वारा 01 दिन में सर्वाधिक आय का भी रिकार्ड बनाया है। 

        आबकारी विभाग द्वारा रू0 41050 लाख के सापेक्ष रू0 17237 लाख, विद्युत विभाग द्वारा रू0 24949 लाख के सापेक्ष रू0 9800 लाख, स्टाम्प एवं निबन्धन द्वारा रू0 14329 लाख के सापेक्ष रू0 6828 लाख, वाणिज्यकर द्वारा रू0 10810 लाख के सापेक्ष रू0 4799 लाख, परिवहन विभाग द्वारा रू0 8711 लाख के सापेक्ष रू0 3341 लाख, खनन द्वारा रू0 2000 लाख के सापेक्ष रू0 656 लाख, मण्डी समिति द्वारा रू0 772 लाख के सापेक्ष रू0 511 लाख, नगर पालिका बस्ती द्वारा रू0 620 लाख के सापेक्ष रू0 349 लाख, नगर पंचायत हर्रैया द्वारा रू0 22 लाख के सापेक्ष रू0 19.82 लाख, भू-राजस्व द्वारा रू0 253 लाख के सापेक्ष रू0 32 लाख, बाट माप द्वारा रू0 57 लाख के सापेक्ष रू0 36.49 लाख राजस्व प्राप्ति हुयी है। 

     बैठक में सीआरओ नीता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रट नन्दकिशोर कलाल, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, नीरज प्रसाद पटेल, आनन्द श्रीनेत, अपर उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह तथा राजेश सिंह, अधिशासी अभियन्ता संतोष सिंह, एआरएम रोडवेज आरपी सिंह,अरूण प्रकाश चौबे, तहसीलदारगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad