Breaking

Post Top Ad

Wednesday, December 9, 2020

बस्ती ; श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में रीढ की हड्डी का हुआ सफल आपरेशन

बस्ती । श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवायें शासन के नियमानुसार निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। हास्पिटल चेयरमैन बसन्त चौधरी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि लालगंज क्षेत्र के माथा निवासी नावेद शाह छत से गिर गया था जिससे उसके रीढ की हड्डी टूट गई थी, चिकित्सकों की टीम ने रीढ की हड्डी जोड देने का सफल आपरेशन करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया।


बताया कि नावेद शाह की स्थिति अत्यन्त खराब थी, वह चलने फिरने में असमर्थ था, उच्च तकनीक से आपरेशन कर उसे नया जीवन मिला है, अब वह चल फिर सकेगा। बसन्त चौधरी ने बताया कि रीढ के हड्डी का आपरेशन जटिल था जिसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया। बताया कि ठंड और मौसम जनित बीमारियोें, हार्ट अटैक के खतरों को देखते हुये हास्पिटल में विशेष प्रबन्ध किया गया है। हड्डी रोग से जुडी बीमारियों के इलाज हेतु उच्चतम तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। हास्पिटल में कूल्हा प्रतिरोपण, कमर दर्द, सभी प्रकार के फ्रेक्चर, हड्डी की टी.वी., साईटिका आदि के इलाज का समुचित प्रबन्ध किया गया है। आयुषमान कार्ड धारकों को सभी सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad